Ganesh Chaturthi 2026: विनायक चतुर्थी कब है, जाने शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, उपाय

Ganesh Chaturthi 2026: हिन्दू धर्म मे गणेश चतुर्थी व्रत का विशेष होता है। इसदिन भगवान गणेश जी की पूजा अर्चना की जाती है। विनायक चतुर्थी प्रत्येक माह में आने वाली शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाई जाती है। ऐसी मान्यता है कि इस दिन भगवान गणेशजी के पूजन और व्रत करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती है। हिंदी पंचांग के अनुसार प्रत्येक वर्ष भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को गणेश जन्मोत्सव मनाया जाता है। यह पूरे 10 दिनों तक मनाये जाने वाला पर्व होता है।

भगवान गणेश जी को सुख-समृद्धि और ज्ञान का देवता माना गया है। ऐसी मान्यता है की भाद्रपद के चतुर्थी तिथि के दिन भगवान गणेश जी को घर लाकर उनकी स्थापना किया जाता है। और पूरे 10 दिनो तक विधिवत उनकी पूजा अर्चना की जाती। गणेश चतुर्थी व्रत को महाराष्ट्र, गुजरात का प्रमुख पर्व के रूप में मनाया जाता है। शास्रों के अनुसार गणेश जी विन्नहर्ता और मंगलकर्ता माने जाते है इनकी पूजा करने से मनुष्य को सुख समृद्धि प्राप्त होती है।

हिंदी पंचांग के अनुसार भाद्रपद चतुर्थी के दिन भगवान गणेश जी का जन्म हुआ था इसीलिए इस दिन उनकी विशेष पूजा करने से शुभ फलो की प्राप्ति होती है। आइये जानते साल 2026 में भाद्रपद Ganesh Chaturthi कब है? 14 या 15 सितंबर, जानिए पूजा की सही तिथि, पूजा का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि व स्थापना का शुभ मुहूर्त, और इस दिन किये जाने वाले उपाय

गणेश चतुर्थी पूजा विधि

Ganesh Chaturthi 2026 Puja Vidhi: गणेश चतुर्थी के दिन के दिन प्रातःकाल जल्दी उठकर दैनिक क्रिया से निपटकर स्नान आदि करले इसके बाद साँप व शुद्ध वस्त्र पहनकर व्रत का संकल्प लें। इसके बाद पूजा के शुभ शुभ मुहूर्त में भगवान गणेश जी की प्रतिमा को गंगाजल छिड़ककर एक चौकी पर लाल कपडा बिछाकर स्थापित करे।

इसके बाद भगवान गणेश जी का तिलक कर धूप-दीप,
सिंदूर, पुष्प, दूर्वा आदि अर्पित कर उनके प्रिय मोदक या लडू का भांग लगाए। और पूजा करते समय “ऊँ गणार्धिपेताय नम:” मंत्र का जाप करे। ऐसे ही 10 दिनों तक सुबह-शाम बप्पा की आराधना कर चतुर्दशी तिथि को विधि पूर्वक विसर्जन करना चाहिए।

गणेश चतुर्थी 2025 कब है

Ganesh Chaturthi 2026: विनायक चतुर्थी प्रत्येक माह में आने वाली शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाई जाती है। साल 2026 मे चतुर्थी तिथि प्रारम्भ होगी 14 सितम्बर 2026 को सुबह 07 बजकर 06 ए एम मिनट पर और चतुर्थी तिथि समाप्त होगी – 15 सितम्बर 2026 को सुबह 07 बजकर 44 ए एम मिनट पर

मध्याह्न गणेश पूजा मुहूर्त – 15 सितंबर 2026 को सुबह 11 बजकर 02 मिनट से लेकर दोपहर 01 बजकर 31 मिनट तक रहेगा
पूजा की कुल अवधि – 02 घण्टे 28 मिनट
गणेश विसर्जन होगा 25 सितंबर 2026 दिन शुक्रवार को
वर्जित चन्द्रदर्शन का समय  है – सुबह 09 बजकर 01 मिनट से लेकर रात 08 बजकर 09 मिनट तक रहेगा
वर्जित चंद्रदर्शन की अवधि है – 11 घण्टे 08 मिनट 

गणेश चतुर्थी उपाय

Ganesh Chaturthi 2026 Upay: विनायक चतुर्थी का व्रत सुख-समृद्धि और खुशहाली के लिए मनाया जाता है। यह दिन भगवान गणेश जी पूजा अर्चना का विशेष दिन माना जाता है इस दिन भगवान गणेश जी पूजा अर्चना करने से घर मे खुशहाली आती है। और जीवन मे दुख दर्द से छुटकारा मिलता है। ऐसे भी गणेश चतुर्थी के दिन भगवान गणेश जी प्रसन्न करने के लिए तरह-तरह के उपाय किया जाता है जैसे –

इसे भी पढ़ो – Ashadha Gupt Navratri 2026: कैसे करें आषाढ़ गुप्त नवरात्र की घट स्थापना? जानें नियम और शुभ मुहूर्त

  • गणेश चतुर्थी के दिन भगवान गणेश जी को पीले फूल और फल की माला अर्पित करने के बाद संतान प्राप्ति के इस मंत्र ऊं उमापुत्राय नम: का 108 बार जाप करने के बाद अर्पित किए हुए फलों की माला के फल को बच्चों में बांटने से संन्तान प्राप्ति के योग बनने लगते है।
  • गणेश चतुर्थी के दिन भगवान गणेश जी को समी का पत्ता चढ़ाने से सभी प्रकार के दुःख दर्द दूर होता है।
  • घर परिवार मे सुख समृद्धि लाने के लिए गणेश चतुर्थी के दिन ॐ गणेशाय नमः और ॐ गं नमः मंत्र का 108 बार जाप करने से भगवान गणेश की परिवार के ऊपर कृपा बनी रहती है

Leave a Comment

error: Content is protected !!