Chocolate Day 2025: सबसे पहले आप सभी को चॉकलेट डे की बहुत-बहुत हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। चॉकलेट डे वैलेंटाइन वीक के तीसरे दिन यानी 9 फरवरी को मनाया जाता है। साल 2025 में Chocolate Day चॉकलेट डे 9 फरवरी दिन रविवार को मनाया जाएगा। यह दिन खास तौर पर रिश्तों में मिठास घोलने और प्यार जताने का सबसे अच्छा दिन होता है। इसलिए चॉकलेट डे को प्यार और खुशी का प्रतीक माना जाता है। इस दिन लोग अपने प्रियजनों, दोस्तों को चॉकलेट देकर अपने प्यार और स्नेह का इजहार करते हैं। चाॅकलेट डे वैलेंटाइन वीक का सबसे मीठा और प्यारा दिन होता है। चॉकलेट डे प्रेम, दोस्ती और रिश्तों में मिठास घोलने का प्रतीक है। इस दिन लोग अपने प्रियजनों को चॉकलेट गिफ्ट कर अपनी भावनाओं को प्रकट करते हैं। चॉकलेट डे के दिन अपने चाहने वालो को चॉकलेट देते समय इन खास शायरी को बोल सकते हो?
इसे भी पढ़ो- Mother’s Day 2025: कब है मदर्स डे 2025 में, जाने सही डेट, और मदर्स डे क्यो मनाया जाता है?
Chocolate day shayari in hindi
मोहब्बत की मिठास हो इस रिश्ते में !
कभी ना आए दूरी इस दिल के रिश्ते में !!
चॉकलेट डे पर बस यही दुआ है हमारी !
की साथ तेरा बना रहे जन्मों जन्मों तक !!
हैपी चॉकलेट डे 2025
ये दोस्त विन पुकारे हमे साथ पाओगे !
करो वादा की दोस्ती सदा निभाओगे !!
वस याद रखना उस वक्त !
जब अकेले अकेले चॉकलेट खाओगे !!
हैपी चॉकलेट डे 2025
चॉकलेट तो बस एक बहाना था !
दिल से दिल मिलाने का वक्त आना था !!
तुम हो मेरी खुशी की वजह !
चॉकलेट डे पर बस तुम्हारा ही तो इंतजार था !!
इसे भी पढ़ो- Sister Day 2025: International Sister Day 2025, कब है सिस्टर डे 2025 में, और क्यो मनाया जाता है?
हर रिश्ते में मिठास बनी रहे !
जबान पर हमेशा प्यार की बात रहे !!
यदि जिंदगी जीने का अंदाज़ है !
न खुद रहो उदास और नाही किसी को रहने दो !!
हैपी चॉकलेट डे 2025
तुम मेरी जिंदगी की सबसे मीठी चॉकलेट हो !
जो हर दिन को खास बनाती हो !!
इसलिए करते हैं तुमसे ढेर सारा प्यार !
हैप्पी चॉकलेट डे 2025
तुम्हारे बिना हमारा हर दिन है अधूरा !
तुम्हारी मुस्कान के बिना जिंदगी की मिठास है अधूरी !!
प्यार करते हैं हम तुमसे बहुत ज्यादा !
इसलिए चॉकलेट के साथ करते हैं प्यार का इजहार !!
हैप्पी चॉकलेट डे 2025