Kamada Ekadashi 2025: कब है कामदा एकादशी 2025 में, नोट करले सही डेट, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और व्रत के उपाय

Kamada Ekadashi 2025: हिंदी पंचांग के अनुसार प्रत्येक वर्ष चैत्र मास की शुक्लपक्ष की एकादशी तिथि के दिन कामदा एकादशी का व्रत रखा जाता है। कामदा एकादशी अंगेजी महीना से देखा जाय तो मार्च या अप्रैल के महीने में पड़ती है। कामदा एकादशी व्रत के दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा आराधना की जाती है। शास्त्रो के अनुसार कामदा एकादशी का व्रत रखने से व्रती की सभी मनोकामनाएं पूरी होती है। और घर परिवार में सुख समृद्धि आती है और अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है।

और कामदा एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा आराधना करने से मनुष्य द्वारा किये गये पापो से मुक्ति मिलती है। यदि कामदा एकादशी शुक्रवार के दिन पड़े तो इसका महत्व और अधिक बढ़ जाता है। अब आईये जानते है साल 2025 में कामदा एकादशी कब है 07 या 08 अप्रैल, जानिए सही दिन तारीख, पूजा का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, व्रत पारण, और इस दिन किये जाने वाला उपाय

इसे भी पढ़ो – Karwa Chauth: मर जाना कबूल लेकिन करवा चौथ व्रत में भुलकर भी ये 8 गलतियां मत करना

कामदा एकादशी 2025 पूजा विधि Kamada Ekadashi Puja Vidhi 2025

कामदा एकादशी व्रत वाले दिन व्रती को सुबह जल्दी उठकर सभी देवी देवताओं का ध्यान करे। इसके बाद दैनिक क्रिया से निपटकर स्नान आदि करके साफ व शुद्ध वस्त्र पहनकर व्रत का संकल्प ले। इसके बाद मंदिर की या फिर पूजा स्थल की अच्छे से साफ-सफाई करके एक लकड़ी की चौकी पर लाल रंग का कपड़ा बिछाकर उसपर भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की मूर्ति या फ़ोटो स्थापित करे।

इसके बाद भगवान विष्णु को अक्षत, फूल, चंदन, हल्दी आदि चढ़ाए। इसके बाद भगवान विष्णु जी के समक्ष घी का दीपक जलाएं और आरती करे। इसके बाद विष्णु सहस्त्र नाम का पाठ करे और विष्णु मंत्रो का जाप करे। और पूजा के अंत मे भगवान विष्णु को भोग लगाकर प्रसाद सभी मे वितरित करे।

कामदा एकादशी व्रत का महत्व Importance of Kamada Ekadashi fast

कामदा एकादशी व्रत के दिन गरीब व्यक्ति या किसी भी ब्राम्हण को भोजन कराकर उन्हें दान दक्षिणा देकर विदा करने के बाद ही भोजन ग्रहण करना चाहिए। भगवान श्रीकृष्ण ने कहा है कि जो व्यक्ति एकादशी व्रत को विधि पूर्वक करता है। उसे धन, धान्य, सुख और समृद्धि की प्राप्ति होती है। और इस व्रत के प्रभाव से व्यक्ति के सभी पाप नष्ट हो जाते हैं और उसे विष्णु लोक में स्थान प्राप्त होता है।

कामदा एकादशी व्रत उपाय Kamada Ekadashi fasting remedies

कामदा एकादशी व्रत का हिन्दू धर्म मे विशेष महत्व है। इस दिन भगवान विष्णु की पूजा आराधना की जाती है। धार्मिक मान्यता है कि आज के दिन जो भी लोग भगवान विष्णु की विधि विधान के साथ पूजा अर्चना करते है। और उन्हें खुश करने के लिए इन उपायों को करते है तो भगवान विष्णु की कृपा उसपर सदैव बनी रहती है।

▪️शास्त्रो में बतलाया गया है कि अगर कामदा एकादशी के दिन आप विष्णु चालीसा का पाठ करते हैं और भगवान विष्णु को पीले पुष्प अर्पित करते हैं तो आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी होगी।

इसे भी पढ़ो – Aashad Gupt Navratri 2025: गुप्त नवरात्रि 2025 कब है? जाने शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और व्रत का महत्व

▪️कामदा एकादशी के दिन जो भी लोग स्नान आदि करके पीपल वृक्ष की 11 बार परिक्रमा करते हुए पीपल वृक्ष पर कच्चा सुत लपेटता है। और परिक्रमा पूरी होने पर पीपल की जड़ में जल अर्पित करता है। और पीपल वृक्ष के सामने हाथ जोड़कर कर्ज से मुक्ति पाने की प्रार्थना करता है तो उसकी मनोकामना अवश्य पूरी होती है।

कामदा एकादशी व्रत में क्या खाये क्या ना खाएं What to eat and what not to eat during Kamada Ekadashi fast

आप को बतादे की साल 2025 में 08 अप्रैल दिन मंगलवार को कामदा एकादशी का व्रत रखा जाएगा। इसलिए इस दिन मौसमी फलों का सेवन करे और सब्जियों में कट्टू, आलू, नारियल और शकरकन्द आदि खा सकते है।

कामदा एकादशी 2025 पूजा शुभ मुहूर्त Kamada Ekadashi 2025 Date Time Muhurat

अब आइये जानते है साल 2025 में कामदा एकादशी कब पड़ेगी तो आप को बतादे की साल 2025 में कामदा एकादशी 08 अप्रैल दिन मंगलवार को पड़ेगी।

एकादशी तिथि प्रारम्भ होगी – 07 अप्रैल 2025 को रात 08:00 बजे
एकादशी तिथि समाप्त होगी – 08 अप्रैल 2025 को रात 09 बजकर 12 मिनट पर

एकादशी व्रत पारण का शुभ मुहूर्त है – 09 अप्रैल 2025 को सुबह 06 बजकर 02 मिनट से लेकर सुबह 08 बजकर 34 मिनट तक रहेगा।
द्वादशी समाप्त होने का समय है – रात 10 बजकर 55 मिनट पर

इसे भी पढ़ो – Ashadha Amavasya 2025: कब है आषाढ़ अमावस्या 2025 में, जाने पूजा शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, व उपाय

Leave a Comment

error: Content is protected !!