Padmini Ekadashi 2026: हिन्दू धर्म में पद्मिनी एकादशी व्रत का विशेष महत्व है। हिंदी पंचांग के अनुसार अधिक माह या मलमास के शुक्ल पक्ष में आने वाली एकादशी को पद्मिनी एकादशी मनाई जाती है। और पद्मिनी एकादशी को कमला एकादशी या पुरुषोत्तमी एकादशी के नाम से भी जाना जाता है। पद्मिनी एकादशी भगवान विष्णु जी को समर्पित होती है।
इस दिन भगवान विष्णु जी पूजा अर्चना करने से भगवान विष्णु जी की कृपा प्राप्त होती है। और सभी प्रकार के यज्ञो का फल प्राप्त होता है। मान्यता है की इस दिन गंगा में स्नान करके किसी भी गरीब लोगो को दान पुन्य करना चाहिए। आईये जानते है साल 2026 में पद्मिनी एकादशी कब है जानिए सही दिन व तारीख, पूजा का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और व्रत महत्व
पद्मिनी एकादशी पूजा विधि
पद्मिनी एकादशी के दिन व्रती को ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान आदि से निवृत्त हो जाना चाहिए उसके पश्चात स्वच्छ वस्त्र धारण करें और व्रत का संकल्प लें घर के मंदिर की अच्छे प्रकार से साफ सफाई करके गंगाजल का छिड़काव करके शुद्ध करें।
उसके पश्चात लकड़ी की साफ चौकी पर पीले रंग का वस्त्र बिछाकर भगवान विष्णु की मूर्ति या तस्वीर की स्थापना करें कलश की स्थापना करें उसके पश्चात भगवान विष्णु की पूजा अर्चना करें भगवान विष्णु को वस्त्र चंदन जनेऊ गंध धूप दीप नवद आदि अर्पित करें। उसके पश्चात भगवान विष्णु को भोग लगाएं भगवान विष्णु की आरती करें।
इसे भी पढ़ें – Jyeshtha Amavasya 2026: कब है ज्येष्ठ अमावस्या, जाने पूजा विधि, शुभ मुहूर्त, व उपाय
एकादशी व्रत की कथा को पढ़ें या सुने पूरा दिन निराहार व्रत रखें शाम के समय एक बार पुनः स्नान आदि से निवृत्त होकर स्वच्छ वस्त्र धारण करें। उसके पश्चात भगवान विष्णु की पूजा आराधना करें रात्रि के समय भजन कीर्तन करते हुए रात्रि जागरण करें अगले दिन द्वादशी तिथि पर शुभ मुहूर्त में व्रत का पारण करें।
पद्मिनी एकादशी 2026 में कब है Padmini Ekadashi 2026 Date Time
हिंदी पंचांग के अनुसार पद्मिनी एकादशी मलमास या खरमास में पड़ती है। जो साल 2026 में पद्मिनी एकादशी 27 मई 2026 दिन बुधवार को मनाई जाएगी है।
- एकादशी तिथि का आरंभ होगी – 26 मई 2026 को सुबह 05 बजकर 10 मिनट पर
- एकादशी तिथि समाप्त होगी – 27 मई 2026 को सुबह 06 बजकर 21 मिनट पर