Hanuman Jayanti 2026: कब है हनुमान जयंती, जाने डेट टाइम, शुभ मुहूर्त, व उपाय

Hanuman Jayanti 2026: हिंदू धर्म में हनुमान जयंती का पर्व हनुमान जी के जन्म दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन हनुमानजी को प्रसन्न करने के लिए पूरे विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना की जाती हैं। हिंदी पंचांग के अनुसार हर साल चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को हनुमान जयंती का पर्व मनाया जाता है।

हनुमान जयंती संकट जयंती साल में दो बार मनाई जाती है। पहली बार चैत्र मास की पूर्णिमा तिथि को मनाई जाती है वहीं दूसरी बार कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाई जाती है। हनुमान जयंती पूरे देश में बड़े ही धूमधाम के साथ मनाई जाती है।

धार्मिक मान्यता है कि हनुमान जयंती के दिन हनुमान जी आराधना करने से जीवन के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं और हर मनोकामना पूरी होती है। अब आईये जानते है साल 2026 में हनुमान जयंती कब मनाई जाएगी 1 या 2 अप्रैल, जानिए पूजा की सही तिथि, पूजा विधि, और इस दिन किये जाने वाले कुछ विशेष उपाय

Hanuman Jayanti 2026 Date

हिन्दू पंचांग के अनुसार हनुमान जयंती चैत्र मास की शुक्लपक्ष की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है। इस साल पुर्णिमा तिथि प्रारम्भ हो रही है 1 अप्रैल 2026 को सुबह 07 बजकर 08 मिनट पर और इस तिथि का समापन होगा 2 अप्रैल 2026 को सुबह 07 बजकर 14 मिनट पर। उदयातिथि के अनुसार साल 2026 में 2 अप्रैल दिन गुरुवार को हनुमान ज्यंतीं मनाई जाएगी।

राम नवमी 2026

Leave a Comment

error: Content is protected !!