Apara Ekadashi 2026: कब है अपरा एकादशी, नोट करे डेट टाईम, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि व महत्व

Apara Ekadashi 2026: हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है ज्येष्ठ मास में पड़ने वाली एकादशी को अपरा एकादशी कहा जाता है। और इस एकादशी व्रत को अजला एकादशी के नाम से भी जाना जाता है। ऐसी मान्यता है की इस दिन भगवान विष्णु की पूजा करने का विधान है इस व्रत को रखने से भगवान विष्णु की कृपा प्राप्त होती है। इसलिए अपरा एकादशी के दिन भगवान विष्णु को खुश करने के लिए तुलसी चंदन कपूर गंगाजल से भगवान विष्णु की पूजा करनी चाहिए।
धार्मिक मान्यता के अनुसार जो फल गंगा तट पर पितरों को पिंडदान करने से प्राप्त होता है। वही फल अपरा एकादशी का व्रत करने से प्राप्त होता है इसके अलावा इस दिन उपवास के साथ-साथ अन्न, वस्त्र और धन का दान करना पुण्यदायी माना जाता है। धार्मिक मान्यता है कि इस एकादशी का व्रत रखने और दान-पुण्य करने से सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है और शुभ फल की प्राप्ति होती है। आईये जानते है साल 2026 में अपरा एकादशी कब है? जानिए सही तीन तारीख, पूजा करने का शुभ मुहूर्त कब है पूजा विधि क्या है, और एकादशी तिथि कब शुरू होगी कब समाप्त होगी।
अपरा एकादशी पूजा विधि
अपरा एकादशी व्रत के दिन सभी व्रती सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि करके साफ वस्त्र पहनकर व्रत का संकल्प ले। इसके बाद धुप दीप से भगवान विष्णु जी पूजा करे और उनकी आरती उतारकर दीपदान करना चाहिए। और भगवान विष्णु को प्रसन्न करने के लिए तुलसी व मंजरी को अर्पित करना चाहिए।
और ओम नमो भगवते वासुदेव आई का जाप एवं विष्णु सहस्त्र नाम का पाठ करना चाहिए। और अपरा एकादशी के दिन छ, कपट, लालच, द्वेष की भावनाओं से दूर रहकर भगवान विष्णु को ध्यान में रखते हुए भक्ति भाव से उनका भजन करना चाहिए एवं यथाशक्ति गरीबों को दान देना चाहिए।

अपरा एकादशी 2026 कब है Apara Ekadashi 2026 Date Time

हिंदी पंचांग के अनुसार ज्येष्ठ माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी के दिन अपरा एकादशी मनाई जाती है। जो साल 2026 में अपरा एकादशी व्रत 13 मई दिन बुधवार को मनाई जाएगी।
  • एकादशी तिथि प्रारम्भ – 12 मई 2026 को दोपहर 02 बजकर 52 मिनट पर
  • एकादशी तिथि समाप्त – 13 मई 2026 को दोपहर 01 बजकर 29 मिनटपर 

Leave a Comment

error: Content is protected !!