Akshaya Tritiya 2029: अक्षय तृतीया 2029 में कब है, जाने सोना खरीदने का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि व उपाय

Akshaya Tritiya 2029: हिन्दू धर्म मे अक्षय तृतीया का विशेष महत्व होता है। हिंदू कैलेंडर के अनुसार हर वर्ष वैशाख मास के शुवल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया मनाई जाती है। अक्षय तृतीया को आखा तीज के नाम से भी जाना जाता है। धार्मिक मान्यता के अनुसार अक्षय तृतीया के दिन भगवान विष्णु और धन की देवी माता लक्ष्मी की पूजा की जाती है।

ऐसी मान्यता है कि आज के दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा अर्चना करने से सभी मनोकामना पूर्ण होती है। धार्मिक मान्यता के अनुसार अक्षय तृतीया के दिन स्नान और दान करने का विशेष महत्व होता है। अक्षय तृतीया को बहुत ही शुभ दिन माना जाता है। क्योकि आज के दिन बिना मुहूर्त देखे कोई भी शुभ, मांगलिक कार्य जैसे शादी विवाह, मुंडन संस्कार, गृह प्रवेश, भवन निर्माण आदि कार्य कर सकते है।

ऐसी मान्यता है कि अक्षय तृतीया के दिन सोना खरीदना शुभ होता है। क्योंकि आज के दिन सोना खरीदने से घर परिवार में सुख, समृद्धि आती है और धन वैभव की प्राप्ति होती है। आइये जानते है साल 2029 में अक्षय तृतीया कब है? 15 या 16 मई, पूजा का शुभ मुहूर्त कब है, पूजा विधि और सीना खरीदने का समय क्या है? और इस दिन किये जाने वाले कुछ उपाय को भी जानेगे

अक्षय तृतीया 2029 डेट टाइम Akshaya Tritiya Tritiya 2029 Date Time

व्रत त्यौहारव्रत त्यौहार समय
अक्षय तृतीया16 मई 2029, दिन बुधवार
तृतीया तिथि प्रारम्भ15 मई 2029, रात 10:19 मिनट पर
तृतीया तिथि समाप्त16 मई 2029, रात 11:20 मिनट पर
सोना खरीदने का मुहूर्त15 मई 2029, रात 10:19 से सुबह 06:30 मिनट तक
सोना खरीदने की अवधि07:11 मिनट
पूजा का शुभ मुहूर्त16 मई 2029, सुबह 05:30 से दोपहर 12:18 मिनट तक

अक्षय तृतीया पूजा विधि

Akshaya Tritiya 2029 Puja Vidhi: अक्षय तृतीया के दिन सुबह जल्दी उठकर ब्रम्ह मुहूर्त में स्नानादि करले पीर पिले वस्त्र धारण करे। इसके बाद व्रत का संकल्प ले इसके बाद पूजा स्थल को अच्छे से साफ-सुथरा करके पूजा मंडप को सजा ले इसके बाद पूजा स्थल पर भगवान विष्णु और धन की देवी माता लक्ष्मी, धन के देवता भगवान कुबेर की मूर्ति या फ़ोटो पूजा स्थल पर स्थापित करें। फिर प्रतिमा को गंगाजल से स्नान कराये फिर उनका रोली चंदन से तिलक करें।

इसके बाद भगवान विष्णु को तुलसी दल व पीते फूलों की माला अर्पित करे और धूप-दीप जलाकर पूजा करें। इसके बाद विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करे और प्रसाद के रूप में भगवान विष्णु को खीर का भोग अर्पित करे। इसके बाद भगवान विधि की कथा सुने फिर आरती करे और आरती करने के बाद पूजा किसी जरूरतमंदो को भोजन कराकर वस्त्र आदि दान करे।

अक्षय तृतीया उपाय

Akshaya Tritiya 2029 Upay: शास्त्रों के अनुसार अक्षय तृतीया को बहुत ही शुभ दिन माना गया है। इसलिए आज के दिन जो भी लोग माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए कुछ विशेष उपाय करते है। तो उनकी हर मनोकामना पूरी होती है।

ऐसी मान्यता है की अक्षय तृतीया के दिन जो भी लोग माता लक्ष्मी जी को गुलाबी रंग का फूल अर्पित करते है तो उनके जीवन मे सुख समृद्धि की प्राप्ति होती है।

धार्मिक मान्यता के अनुसार अक्षय तृतीया के दिन सोने- चांदी के अलावा माता लक्ष्मी की चरण पादुका खरीदने से घर मे सुख संमृद्धि का आगमन होता है।

ऐसी मान्यता है कि अक्षय तृतीया के दिन किसी भी पवित्र में स्नान करने के बाद किसी भी गरीब ब्राम्हण या भीखारी को दान देना शुभ माना जाता है।

धार्मिक मान्यता के अनुसार आज के दिन 11 कौड़ियो को किसी भी लाल रंग के कपड़े में बांधकर पूजा स्थल पर रखने से माता लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होता है।

अक्षय तृतीया 2030

Leave a Comment