Bhadrapada Masik Durgashtami 2026: सितम्बर 2026 में भाद्रपद मासिक दुर्गा अष्टमी कब है, जाने शुभ मुहूर्त, पूजा विधि व महत्व

Bhadrapada Masik Durgashtami 2026: हिन्दू धर्म मे मासिक दुर्गा अष्टमी व्रत का विशेष महत्व है। हिंदू पंचांग के अनुसार प्रत्येक माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी के दिन मासिक दुर्गाष्टमी का व्रत रखा जाता है। भाद्रपद मास में आने वाली दुर्गा अष्टमी भाद्रपद मासिक दुर्गा अष्टमी के नाम से जाना है। मासिक दुर्गाष्टमी के दिन माता दुर्गा की पूजा उपासना करने का विधान है। मान्यता है कि मासिक दुर्गाप्टमी के दिन माता दुर्गा की उपासना करने से घर मे सुख समृद्धि आती है और वैवाहिक जीवन खुशियो से भरा रहता है। आइये जानते है साल 2026 में भाद्रपद मासिक दुर्गाष्टमी कब है? जानिए सही दिन तारीख, पूजा का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि व इस दिन किये जाने वाले उपाय

2026 में भाद्रपद दुर्गा अष्टमी कब है? Bhadrapada Masik Durgashtami 2026 Date

व्रत त्यौहार के नामव्रत त्यौहार की तिथि
भाद्रपद मासिक दुर्गा अष्टमी व्रत19 सितम्बर 2026, शनिवार को मनाई जाएगी।
अष्टमी तिथि प्रारम्भ होगी18 सितम्बर 2026, दोपहर 01:00 मिनट पर
अष्टमी तिथि समाप्त होगी19 सितम्बर 2026, दोपहर 03:26 मिनट पर

भाद्रपद मासिक दुर्गाष्टमी पूजा विधि

मासिक दुर्गाप्टमी के दिन व्रती को ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान आदि से निवृत्त होकर स्वच्छ वस्त्र धारण करें और व्रत का संकल्प लें। फिर घर के मंदिर की अच्छे से साफ सफाई करके गंगाजल का छिड़काव करके शुद्ध करें। इसके बाद पूजा स्थल पर एक लकड़ी की साफ चौकी पर लाल या पीले रंग का वस्त्र बिछाकर माता दुर्गा की प्रतिमा या मूर्ति की स्थापना करें। इसके बाद शुद्ध देशी घी का दीपक जलाएं।

फिर माता दुर्गा को लाल चुनरी, लाल फूल, कुमकुम, चूड़ियां, श्रंगार की वस्तुएं आदि अर्पित करें। इसके बाद माता दुर्गा को फल, मिठाई, पंचामृत अर्पित करें। इसके बाद माता दुर्गा चालीसा का पाठ करें। मासिक दुर्गाप्टमी व्रत की कथा को पढें या सुने। इसके बाद माता दुर्गा को भोग लगाएं। मां दुर्गा की आरती करें। शाम के समय एक बार पुनः स्नान आदि से निवृत्त होकर स्वच्छ वस्त्र धारण करें। मां दुर्गा की पूजा उपासना करें। दुर्गा सप्तशती का पाठ करें।

Leave a Comment

error: Content is protected !!