Ravidas Ji Ki Aarti: हिंदू पंचांग के अनुसार हर साल माघ मास की पूर्णिमा तिथि को Ravidas Jayanti मनाई जाती है। मान्यता है कि माघ Purnima के दिन संत रविदास जी की पूजा पाठ करके उनकी सच्चे मन से करते है। उसकी सभी इच्छाएं पूरी होती है और इनकी आरती करने से मन शुद्ध होता है। और जीवन में आने वाली तमाम परेशानियों से मुक्ति मिल जाती है। इसलिए रविदास जयंती (Ravidas Jayanti) के इस पावन अवसर पर इनकी पूजा पाठ करने के बाद इस आरती को जरूर पढ़नी चाहिए।
गुरु रविदास जी की आरती Ravidas Ji Ki Aarti
नामु तेरो आरती भजनु मुरारे !
हरि के नाम बिनु झूठे सगल पसारे !!
नाम तेरा आसनो नाम तेरा उरसा !
नामु तेरा केसरो ले छिटकारो !!
नाम तेरा अंभुला नाम तेरा चंदनोघसि !
जपे नाम ले तुझहि कउ चारे !!
नाम तेरा दीवा नाम तेरो बाती !
नाम तेरो तेल ले माहि पसारे !!
नाम तेरे की ज्योति जगाई !
भइलो उजिआरो भवन सगलारे !!
नाम तेरो तागा नाम फूल माला !
भार अठारह सगल जूठारे !!
तेरो कियो तुझ ही किया अरपउ !
नाम तेरो तुही चंवर ढोलारे !!
दस अठा अठसठे चारे खानी !
इहै वरतणि है सगल संसारे !!
कहै ‘रविदास’ नाम तेरो आरती !
सतिनाम है हरिभोग तुम्हारे !!
